आगरालीक्स.. आगरा के बटेश्वर में यमुना नदी में नहाते चार दोस्त डूबे। तीन को बचाया। एक लापता। गोताखोरों की मदद तलाश। देखें वीडियो..
बटेश्वर में दर्शन के बाद नहाते में युवक का पैर फिसला
मैनपुरी के रहने वाले कुछ युवक सोमवार को बटेश्वर में दर्शन के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि सहवाग पुत्र प्रेमपाल निवासी कुरावली का पैर अचानक यमुना में फिसल गया और वह डूबने लगा।
दोस्त भी डूबने लगे, नाववालों ने तीन बचाए
इस पर उसे बचाने के लिए उसके तीन दोस्त भी कूद गए लेकिन वह डूबने लगे। युवकों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय नाव संचालकों ने तीन युवकों को समय रहते बचाया। लेकिन सहवाग का पता नहीं चला है।
बाह पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी
थाना बाह पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।
पुलिस द्वारा युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, लापता युवक की खोजबीन जारी है।