आगरालीक्स…आगरा में चार साल की मासूम बच्ची की सेफ्टी टैंक में गिरने से मौत. पिता बनवा रहे थे नया मकान..बेटी की मौत से सदमे में अब परिवार
आगरा में सोमवार को दर्दनाक हादसा में चार साल की मासूम की मौत हो गई. निर्माणाधीन मकान में बने सेफ्टी टैंक में गिरने से हुई बच्ची की मौत से परिवार सदमे में है. मां का रो—रोकर बुरा हाल है.

यहां का है मामला
मामला थाना जगनेर के गांव झारपुरा का है. यहां रहने वाले विजय अपना नया मकान बनवा रहे हैं. सोमवार सुबह वह मकान की तराई करने के लिए मकान पर गए. पीछे—पीछे उनकी चार साल की बेटी सृष्टि भी आ गई. विजय मकान की तराई करने में जुट गए. जब थोड़ी देर बाद उन्होंने पीछे मुड़कर सृष्टि को देखा तो वह वहां नहीं मिली. इस पर उन्होंने मासूम बच्ची को कई जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. अचानक से बच्ची के गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया. घरवाले खोजते हुए निर्माणाधीन मकान में बने सेफ्टी टैंक के पास पहुंचे तो वहां उन्हें मासूम गिरी हुई दिखाई दी. परिजन उसे निकालकर डॉक्टर के पास ले गए लेकिन तब तक मासूम की मौत् हो चुकी थी. बच्ची के मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मां सदमे में आ गई है. विजय की दूसरी बेटी है जो कि सृष्टि से दो साल बड़ी है