आगरालीक्स…दिल्ली से आगरा टैक्सी का किराया 25 हजार रुपये. जापानी पर्यटक के साथ ठगी कर फतेहाबाद रोड पर छोड़ा. भटकता रहा पर्यटक
आगरा आए एक जापानी पर्यटक के साथ ठगी का नया मामला सामने आया है. पर्यटक को दिल्ली से आगरा टैक्सी के जरिए लाया गया और उससे 25 हजार रुपये वसूले गए. यही नहीं टैक्सी चालक उसे फतेहाबाद रोड पर छोड़ गया जिससे वह काफी देर तक भटकता रहा. बाद में किसी तरह वह पर्यटन थाने पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी. पर्यटन पुलिस उसे दिल्ली स्थित जापानी दूतावास लेकर गई.
सहायक आयुक्त ताज सुरक्षा अरीब अहमद के अनुसार जापानी पर्यटक तात्सुकी बुधवार की सुबह आगरा के फतेहाबाद रोड पर काफी देर से भटकर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें परेशान देखा तो पर्यटन थाने लाया गया. यहां बातचीत में जापानी पर्यटक ने बताया कि वह भारत भ्रमण पर आया है. मंगलवार को दिल्ली पहुंचा था जहां उसे एक टूर एंड ट्रैवल एजेंसी का एजेंट मिला. यहां एजेंट द्वारा बताया गया कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिसके कारण उसे खतरा है. उसने पर्यटक से कहा कि वह आगरा चला जाए.
इसके बाद उसे आगरा जाने के लिए टैक्सी बुक कराई गई जिसका किराया 25 हजार रुपये लिया गया. टैक्सी चालक उसे यमुना एक्सप्रेस वे से होता हुआ फतेहाबाद मार्ग पर छोड़ गया. आगरा में पुलिस ने पर्यटक के खाने पीने की व्यवस्था की और रात को पर्यटन थाने के सिपाही वेदांत तेवतिया उसे दिल्ली स्थित जापानी दूतावास लेकर गए और वहां उसे सुपुर्द कर दिया गया.