Agra News : Hotels full for destination wedding, Package range
Agra News: Free entry on Saturdays in Taj Mahal, Agra Fort, Sikandra, Fatehpur Sikri…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी में शनिवार को फ्री एंट्री. लेकिन ताजमहल में इसके लिए देने होंगे पैसे…
आगरा में कल से विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा और इसके लिए पहले दिन यानी शनिवार को ताजमहल, आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी सहित सभी विश्वदाय स्मारकों में पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. इसके आदेश तीन दिन पहले ही जारी कर दिए गए हैं. वीकेंड पर ताजमहल सहित सभी स्मारक फ्री होने पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ सकती है. 19 नवंबर से शुरू होने जा रहे विश्व धरोहर सप्ताह 25 नवंबर तक चलेगा. कल आगरा किला के दीवा ए आम में इसका कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जबकि 25 नवंबर को समापन पर फतेहपुर सीकरी के पंच महल में कार्यक्रम होगा. पूरे सप्ताह स्वच्छता अभियान, ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं और क्विज कार्यक्रम होंगे.
ताजमहल पर स्टेप टिकटिंग रहेगी जारी
विश्व धरोहर सप्ताह के तहत 19 नवंबर को ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री तो फ्री रहेगी लेकिन वे मुख्य गुंबर पर फ्री में नहीं जा सकेंगे. इसके लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना होगा. यानी कि ताजमहल में एंट्री पर लगने वाला 50 रुपये का टिकट ही पर्यटकों के लिए फ्री होगा और इससे वे ताजमहल के नीचे वाले परिसर में घूम सकते हैं, लेकिन मुख्य मकबरे पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना होगा. इसका कारण भी बताया गया है. अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल के अनुसार जब भी स्मारकों को फ्री किया जाता है तो ताजमहल देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ पहुंचती है और इसे नियंत्रण करना काफी मुश्किलभरा होता है. मुख्य गुंबद तक भीड़ के पहुंचने से उसको नुकसान भी हो सकता है जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है.