Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News: Free health camp organized at Shantived Institute of Medical Sciences, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर. लोगों ने अपनी बीमारी के लिए फ्री में लिया परामर्श, जांचों में भी मिला डिस्काउंट
आगरा के हाइवे स्थित शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चला. इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाू. सौम्या विश्नोई, पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ बंसल, श्वांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि यादव, जनरल फिजीशियन डॉ. शुभम जैन, नाक,कान गला रोग विशेषज्ञ डाू. सलोनी सिंह, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभदीप सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा द्विवेदी, आडियोलॉजिस्ट, स्पीच थरेपिस्ट अनिल जेठवानी द्वारा लोगों को निशुल्क परामर्श दिया गया.
कैम्प में इसके अलावा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लम्बाई, वजन, सभी उम्र के लोगों की सुनने की जांच व खाना खाने/निगलने की जांच व थैरेपी की भी निशुल्क सुविधाएं मिलीं. वहीं पैथोलॉजी पर 50 प्रतिशत तो रेडियोलॉजी पर 30 प्रतिशत तक की छुट भी दी गई.