Agra News: Gambling was going on in the flat inside the posh colony, seven arrests including businessman, property dealer…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की पॉश कॉलोनी में व्यापारी फ्लैट में करा रहा था जुआ. हर जुआरी से लेता था 500 रुपये. व्यापारी, प्रॉपर्टी डीलर सहत 7 अरेस्ट
आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस ने गुरुवार रात को पॉश कॉलोनी में स्थित एक फ्लैट में छापा मारा. पुलिस ने यहां से सात जुआरी पकड़े हैं. यह फ्लैट भी एक व्यापारी ने किराये पर ले रखा है और वो यहां पर दोपहर से रात तक जुआ कराता था. यही नहीं व्यापारी हर जुआरी से 500 रुपये भी लेता था. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के साथ 1.94 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है. आज पुलिस ने सभी जुआरियों को जेल भेज दिया.
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार व्यापारी ललित कुमार गर्ग ने महर्षि पुरम में किराए पर एक फ्लैट ले रखा है. ललित कुमार चाय की पत्ती के कारोबारी हैं. फ्लैट दिल्ली गेट के रहने वाले राजू अग्रवाल का है. पुलिस ने बताया कि फ्लैट में दोपहर से रात तक जुआ होता था और ललित हर जुआरी से जुआ खेलने के एवज में 500 रुपये भी लेता था. आसपास के जुआरी यहां दांव लगाने के लिए आया करते थे. ललित ने यहां पर अपना कारोबार भी जमा रखा था जिससे जुआरियों के आने पर आसपास के लोग ये समझते थे कि व्यापारी आ रहे हैं. पुलिस छापे में पकड़े गए लोगों में व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर तक हैं.
पकड़े गए जुआरियों के नाम
ललित कुमार गर्ग, नरेंद्र कुमार निवासी जगदीशपुरा, अश्विनी सिंह निवासी सेक्टर चार आवास विकास कॉलोनी, लवकेश निवासी प्रकाश नगर शाहगंज, नंद किशोर अग्रवाल, कपिल खान निवासी फतेहाबाद, सचिन कुमार निवासी काजीपाड़ा