Agra News: Gas cylinder caught fire while cooking in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में घर के अंदर गैस सिलेंडर में लगी आग. सारा सामान जलकर हुआ राख
आगरा में रविवार को एक घर के अंदर गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
यहां का है मामला
घटना थाना सदर के नगला पदमा की है. यहां अजय सिंह रहते हैं. अजय सिंह के मकान में एक छोटा सा कार्यक्रम चल रहा था. कन्याओं को खाना खिलाने के लिए घर में खाना बनाया जा रहा था कि अचानक घरेलू गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. यह देखते ही वहां से सब भाग निकले. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धर लिया और घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सिलेंडर फटने की आशंका से लोग घर से बाहर निकल गए. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और गैस सिलेंडर को गीली बोरी की सहायता से नाले में फेंक दिया.