आगरालीक्स…आगरा में युवती ने लगाई यमुना में छलांग. पति से विवाद के कारण थी डिप्रेशन में…पुलिस कर रही जांच
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में यमुना के पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस व लोगों ने नदी में कूदकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बताया जाता है कि युवती का उसके पति से विवाद चल रहा है जिसके कारण वह डिप्रेशन में थी.
मामला यमुना पुल का है. आज दोपहर को यहां एक युवती आई और पुल पर खड़ी हो गई. आने जाने वाले लोग निकलते रहे. तभी अचानक युवती ने नदी में छलांग लगा दी. यह देखते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और नदी किनारे मौजूद ग्वालों की मदद से नदी में कूदकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल पूछताछ में पता चला है कि युवती का उसके पति से विवाद चल रहा है जिसके करण वह डिप्रेशन में थी.