आगरालीक्स .( Agra News ) ..आगरा में स्कूल से लौट रही छात्रा को ट्रक ने चपेट में लिया, मौत। आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम। ( Agra News : Girl student died after bicycle hit by truck)
आगरा के कौलादा खुर्द शमसाबाद के रहने वाले मुकेश की 16 साल की बेटी चमन कक्षा 11 की छात्रा थी। मंगलवार को स्कूल से घर के लिए साइकिल से आ रही थी, शमसाबाद क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर ट्रक ने छात्रा को चपेट में ले लिया। ट्रक छात्रा के सिर से होकर निकल गया, हादसे में मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई।
लोगों ने लगाया जाम
आक्रोशित लोगों ने छात्रा की मौत पर फतेहाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया, पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया।