Agra News: Girl students were inspired to make career in Sharda University…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की शारदा यूनिवर्सिटी में छात्राओं को कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया. पांच कॉलेजों की छात्राओं ने लिया भाग. एजुकेशन और करियर पर मिली महत्वपूर्ण जानकारियां
शारदा यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में उद्भव 1.0 के तहत ऑल-गर्ल्स सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को करियर मार्गदर्शन देना और उन्हें कैंपस का दौरा कराना था। इसमें सेंट जॉन्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, बी.डी. जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री गोपीचंद गर्ल्स इंटर कॉलेज, सी.बी. विद्यापीठ कॉलेज और श्री सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा को सशक्त बनाना और उन्हें सही दिशा दिखाना था। सत्र का उद्घाटन डॉ. जयंती रंजन, वाइस चांसलर, शारदा यूनिवर्सिटी आगरा द्वारा किया गया, जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह में ज्ञान और प्रकाश का प्रतीक दीप प्रज्वलन भी किया गया।
साइबल चटर्जी, शारदा यूनिवर्सिटी के आउटरीच निदेशक और प्रख्यात मोटिवेशनल कोच और करियर मेंटर, ने छात्राओं के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र का संचालन किया, जिसमें उन्होंने करियर से संबंधित उपयोगी सुझाव दिए जो उनके उज्जवल भविष्य में मददगार होंगे। छात्राओं ने सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षा और करियर के लिए महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
छात्राओं के साथ आए प्राचार्य और शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और इसकी सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए ताकि महिला शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके।
इस कार्यक्रम के आयोजन में नितिन भार्गव, अतिफ अतीक सिद्दीकी, पारुल चौधरी, मनीष और संदीप अग्रवाल का सहयोग रहा। चांसलर पीके गुप्ता और प्रो-चांसलर वाईके गुप्ता ने अपने हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और महिला सशक्तिकरण के इस प्रयास की सराहना की।