Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Agra News: Girl trapped and raped in hotel, case registered…#agranews
आगरालीक्स..तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है, चलो हमारे साथ अस्पताल. ऐसे फंसाया, फिर होटल ले जाकर तीन युवकों ने किया रेप, मुकदमा दर्ज
आगरा के एक युवती के साथ गांव के ही तीन युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. युवती के आरोप और पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.आरोपियों में एक होमगार्ड का लड़का भी शामिल है. मामला थाना खंदौली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का है.
तहरीर के अनुसार युवती 27 अगस्त को किसी काम से खंदौली के पड़ाव चौराहा पर गई थी. चौराहे पर गांव का ही होमगार्ड का लड़का हाकिम, आतिम औैर पास के गांव का अनिल मिल गया. आरेाप है कि हाकिम ने युवती से कहा कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है और वो टेढ़ी बगिया के एक अस्पताल में भर्ती हैं. इस पर युवती उन तीनों के साथ आटो में बैठकर चल दी. आरोप है कि रास्ते में तीनों ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई.
आरोप है कि वे तीनों युवती को नोएडा के एक होटल में ले गए, जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. 29 अगस्त को युवती किसी तरह उनको चकमा देकर वहां से निकलकर अपने घर आ गई. पीड़ित पिता का आरोप है कि थाने पर जानकारी दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. घटना को लेकर अधिकारियोें से शिकायत की गई जिसके बाद शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना खंदौली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.