Agra News: Great start to Christmas carols in Agra. The atmosphere became happy with the songs of Jesus…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में क्रिसमस कैरोल्स की शानदार शुरुआत. यीशू के गीतों से माहौल हुआ खुशनुमा
क्रिसमस का त्यौहार नजदीक है और इसकी खुशबू चारों तरफ फैल चुकी है। हर घर में उत्सव की तैयारी जोरों पर है और इसी के साथ कैरल सिंगिंग की शुरुआत हो गई है। विश्वकर्मा पुरम कॉलोनी में रहने वाले श्री रॉबर्ट सिल्वेरा के घर पर प्रभु यीशु के गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। जैसे ही “क्या दिन खुशी का आया, मेरा प्रभु जन्मा” जैसे गीत गूंजे, पूरा क्षेत्र आनंद से भर उठा।
फादर जोसेफ डाबरे और उनकी मंडली ने इस विशेष आयोजन में क्रिसमस कैरोल्स गाए। उनकी मधुर आवाजों और भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों को प्रभु यीशु मसीह के प्रेम और करुणा का स्मरण कराया। इस आयोजन को और भी विशेष बनाने के लिए सांताक्लॉज की उपस्थिति ने बच्चों और बड़ों, सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी।
श्री रॉबर्ट सिल्वेरा ने बताया कि क्रिसमस का त्यौहार प्रेम और दया का प्रतीक है। यह हमें सिखाता है कि हमें अपने जीवन में प्रभु यीशु के सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिए और अपने समाज में शांति, भाईचारा और सेवा के आदर्शों को अपनाना चाहिए।
क्रिश्चियन समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेरा ने इस मौके पर बताया कि कैरल सिंगिंग के इस आयोजन से क्रिसमस की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा, “यह समय न केवल जश्न मनाने का है, बल्कि अपने जीवन में प्रभु यीशु के आदर्शों को आत्मसात करने का भी है। यह गीत हमें यीशु के जन्म की खुशियों के साथ-साथ उनके संदेशों की याद दिलाते हैं।”