आगरालीक्स…आगरा में पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा था युवक. फेरों से पहले पहुंच गई पुलिस. दूल्हे की हवालात में कटी रात. जिससे होने वाली थी शादी अब बन गया उसका जेठ…पढ़िए पूरा मामला
आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में शादी के दौरान पुलिस पहुंच गई. मामला दूल्हे की दूसरी शादी का निकला. पहली पत्नी के परिजनों ने यहां पर हंगामा किया. पुलिस दूल्हे को अपने साथ ले गई . इधर जिस दुल्हन की शादी होनी थी उसके परिजनों ने भी हंगामा कर दिया. दबाव में दूल्हे के छोटे भाई के साथ दुल्हन की शादी करवाई गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को फतेहाबाद रोड स्थित में शादी थी. शादी की अधिकांश रस्में पूरी हो चुकी थीं और दोनों पक्ष के रिश्तेदार भोजन आदि कर चुके थे. फेरों की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक शादी में कुछ लोग पहुंच गए और हंगामा करने लगे. शादी में मौजूद लोगों को पता लगा कि मामला दूल्हे की दूसरी शादी का है और जो लोग हंगामा कर रहे हैं वो दूल्हे की पहली पत्नी के परिजन हैं. दूल्हा पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा है. हंगामा बढ़ते देख सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शादी वाले माहौल् में अचानक पुलिस को देख खलबली मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है।