Fierce encounter with Naxalites in Sukma district of Chhattisgarh, security
Agra News: Guided students regarding career in “Aviation, Travel, Hospitality and Customer Services”…#agranews
आगरालीक्स…“एविएशन, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी एंड कस्टमर सर्विसेज़” में भी बेहतरीन कॅरियर के अवसर. आगरा कॉलेज में स्टूडेंट्स को दी कॅरियर गाइडेंस
काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल, आगरा कॉलेज एवं फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं हेतु कॅरियर गाइडेंस का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता दीपक राघव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को निश्चित करना होगा कि उनका लक्ष्य क्या है और किस समय तक उस लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। अवसर मिलने पर जो व्यक्ति तैयार है वही उस अवसर का लाभ उठा पता है। अभी प्रयास करिए और बाद में उन प्रयासों के सफल परिणाम का लाभ जीवन भर लीजिए। हमारा लक्ष्य बड़ा होगा तो उसे पाने के लिए मूल्य भी अधिक देना होगा। जब हम उसे मूल्य को देने के लिए तैयार होंगे तब सफलता निश्चित है।
फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट एविएशन, हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवेल-टूरिज़्म जैसे उद्योगों में कैरियर बनाने के लिए एक बेहतर विकल्प है ।यह इंस्टिट्यूट कैरियर विकल्प के रूप में इन चारों क्षेत्रों के लिए ट्रेनिंग उपलब्ध कराता है। इंस्टिट्यूट अपनी इंडस्ट्री में बेहतर प्लेसमेंट तथा सैलरी पैकेज प्रदान कराता है। दुनिया भर में घूमने का अवसर , एक श्रेष्ठ जीवन शैली तथा इंश्योरेंस जैसे अनेक लाभ इसके साथ जुड़े होते हैं। डॉ सुनीता गुप्ता (अर्थशास्त्र) , डॉ सुनीता गुप्ता (भौतिकी), डॉ रचना सिंह मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ यशस्विता चौहान एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शांदा जाफरी ने किया गया।
कार्यक्रम में डॉ अंशु चौहान ,डॉ. रीता निगम, डॉ सुनीता द्विवेदी, डॉ अल्पना ओझा , डॉ दीपाली सिंह , डॉ डी पी सिंह, डॉ गौरव प्रकाश, डॉ. जावेद, डॉ. अनिल कुमार, डॉ दीप्ति आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।