आगरालीक्स…आगरा में सनसनीखेज वारदात. नाले में मिली युवक की अधजली लाश..कूड़ा डालकर जलाया
आगरा में रविवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है. ताजगंज के नौपुरा गांव के पास इनर रिंग रोड के सर्विस रोड के किनारे बने नाले में एक युवक का अधजला शव मिला है. युवक की हत्या कर लाश को यहां फेंका गया है और हत्यारों ने उसकी पहचान मिटाने के लिए नाले का कूड़ा डालकर उसके शव को जला दिया. मृतक की उम्र 25 वर्ष बताई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
पांच फीट गहरे नोल में देखा अधजला शव
रविवार को करीब 11 बजे ताजगंज के नौपुर गांव के पास से गुजर रहे इनर रिंग रेाड के सर्विस रोड के किनारे नाले में लोगों ने एक युवक का शव देखा. नाला पांच फीट गहरा है और शव अधजला हुआ था. शव पर नाले में पड़े कूड़े का ढेर भी तो जो कि जला हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को यहां नाले में फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए नाले का कूड़ा डालकर उसमें आग लगा दी लेकिन शव पूरा नहीं जल सका है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. मृतक नीली पैंट, जैकेट, जूते और सफेद शर्ट पहने था.
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी जिसके बाद आशंका यही जताई जा रही है कि मृतक कहीं और जगह का रहने वाला है और हत्या का उसका शव यहां फेंका गया है. पुलिस इस मामले की जांच के लिए लखनऊ व यमुना एक्सप्रेस वे के फुटेज भी चेक कर रही है. और मृतक का फोटो पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिससे कि उसकी पहचान हो सके.