Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: Half burnt dead body of a young man found in a drain on Ring Road in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़​क्राइम

Agra News: Half burnt dead body of a young man found in a drain on Ring Road in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सनसनीखेज वारदात. नाले में मिली युवक की अधजली लाश..कूड़ा डालकर जलाया

आगरा में रविवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है. ताजगंज के नौपुरा गांव के पास इनर रिंग रोड के सर्विस रोड के किनारे बने नाले में एक युवक का अधजला शव मिला है. युवक की हत्या कर लाश को यहां फेंका गया है और हत्यारों ने उसकी पहचान मिटाने के लिए नाले का कूड़ा डालकर उसके शव को जला दिया. मृतक की उम्र 25 वर्ष बताई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पांच फीट गहरे नोल में देखा अधजला शव
रविवार को करीब 11 बजे ताजगंज के नौपुर गांव के पास से गुजर रहे इनर रिंग रेाड के सर्विस रोड के किनारे नाले में लोगों ने एक युवक का शव देखा. नाला पांच फीट गहरा है और शव अधजला हुआ था. शव पर नाले में पड़े कूड़े का ढेर भी तो जो कि जला हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को यहां नाले में फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए नाले का कूड़ा डालकर उसमें आग लगा दी लेकिन शव पूरा नहीं जल सका है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. मृतक नीली पैंट, जैकेट, जूते और सफेद शर्ट पहने था.

पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी जिसके बाद आशंका यही जताई जा रही है कि मृतक कहीं और जगह का रहने वाला है और हत्या का उसका शव यहां फेंका गया है. पुलिस इस मामले की जांच के लिए लखनऊ व यमुना एक्सप्रेस वे के फुटेज भी चेक कर रही है. और मृतक का फोटो पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिससे कि उसकी पहचान हो सके.

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 7th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 7 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...