Thursday , 6 February 2025
Home हेल्थ Agra News: Half Marathon in Agra on 9th February. T-shirt-medal unveiled….#agranews
हेल्थ

Agra News: Half Marathon in Agra on 9th February. T-shirt-medal unveiled….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हाफ मैराथन 9 फरवरी को. 21 किमी. की मैराथन में दौड़ेंगे अंतर्राष्ट्रीय धावकों सहित 3 हजार से अधिक धावक. टीशर्ट—मेडल का अनावरण….

9 फरवरी की सुबह ताजनगरी के लिए कुछ अलग होगी। 21 किमी की हॉफ मैराथन के साथ 10 किमी व 5 किमी मैराथन का आयोजन आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा एकलव्य स्टेडियम से किया जा रहा है। जिसमें विदेशी घावकों सहित तीन हजार से अधिक लोग भाग लेंने की उम्मीद है। यह जानकारी आज फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने होटल ब्लू सफायर में टी-शर्ट व मेडल लॉन्च कार्यक्रम में दी गई। मैराथन का शुभाम्भ सुबह 6 बजे झंडी दिखाकर किया जाएगा।

फाउंडेशन के सभी सदस्यों सम्मलित रूप से टी शर्ट व मेडल का अनावरण करते हुए कहा कि मैराथन आगरा में हाफ मैराथन का आयोजन सराहनीय कदम है। जिसमें महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली सहित विभिन्न प्रांतों व इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, चाइना, थाईलैंड, वियतनाम, अमेरिका जैसे कई देशों के धावक भाग लेंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल व उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि 7-8 फरवरी को मैराथन एक्सपो में सभी धावक रनिंग बिब, टीशर्ट, गुडी बैग को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एकलव्य स्टेडियम से प्राप्त कर सकते हैं। स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब रीड करके बताएगी कि धावक ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की।

लगभग 10-11 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रो. दिनेश राठौर ने बताया कि दौड़ने से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संदीप ढल ने बताया कि 5 किमी मैराथन का मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू-टर्न लेते हुए फतेहाबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगा। इस अवसर मुख्य रूप से आवेग मित्तल, अजय दीप सिंह, डॉ. एमएस लोधी, भरत सारस्वत, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, कमलकान्त, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, तुषार आनन्द, प्रमोद कटारा, डॉ. अशोक कुशवाग आदि उपस्थित थे।

यह होगा मैराथन प्रारम्भ होने का समयः
-21 किमी की रेस सुबह 6 बजे प्रारम्भ होगी। कटऑफ टाइम होगा साढे तीन घंटा।
-10 किमी की रेस सुबह 6.30 बजे प्रारम्भ होगी। कटऑफ टाइम होगा दो घंटा।
-5 किमी की रेस सुबह 7 बजे प्रारम्भ होगी। कटऑफ टाइम होगा एक घंटा।

ये होंगी सुविधाएं
मैराथन के लिए प्रत्येक 1-2 किमी के बीच हाइड्रेशन प्वाइंट बनाए गए हैं। 12 फिजियोथैरिपिस्ट, 4 एम्बूलेंस (विद कम्पलीट मेडिकल सपोर्ट), मार्ग में फल, धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए ढोल नगाड़े व लोक नृत्य करते कलाकार होंगे।

मैराथन के समय सुबह 5 बजे से 9 बजे तक रहेगा रूट ब्लॉक
9 फरवरी को मैराथन रूट ब्लॉक रहेगा। इसलिए स्टेडियम से, मॉल रोड, करिअप्पा रोड, आगरा किला, स्ट्रैची ब्रिज, शाहजहां गार्डन, फतेहाबाद रोड से कलाल खेड़िया तक आमजन के लिए सुबह 5 से 9 बजे तक रूट ब्लॉक होने के कारण जाने से बचें। प्रशासन की अनुमति से यह रोड मैराथन के समय पर ब्लॉक रहेंगे। पार्किंग सदर मार्केट साइड पर होगी। स्टेडियम में प्रवेश भी सदर साइड वाले गेट से होगा।

Related Articles

हेल्थ

Agra News: This vehicle will create awareness about prevention of dengue and malaria in Agra. …#agranews

आगरालीक्स…आगरा की 200 बस्तियों में डेंगू—मलेरिया से बचाव को जागयक करेगा ये...

हेल्थ

Health News: Angioplasty of two patients was done at SN’s superspeciality block in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एसएन की सुपरस्पेशियलिटी में दो मरीजों की हुई एंजियोप्लास्टी. 100%...

हेल्थ

Agra News: On Cancer Day in Agra, elders took a pledge to make the society aware…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कैंसर दिवस पर बुजुर्गों ने लिया समाज को सजग करने...

हेल्थ

Agra News: Lionneck Block started for cancer patients in SN mecical College, Agra

आगरालीक्स…आगरा के एसएन में शुरू हुआ लिनॉक ब्लॉक. कैंसर मरीजों की हो...