Agra News : Heart attack preventing golden dose “Ram Kit”, Available at many drugstores in Agra #agra
आगरालीक्स…कानपुर से चली राम किट आगरा पहुंच चुकी है, दावा है कि सिर्फ सात रूपये में हार्ट अटैक से जान बच सकती है, जानें आखिर क्या है इस छोटी सी पुड़िया में जो आगरा के कई मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध है
आगरा में दवा की दुकानों पर राम किट उपलब्ध है। सिर्फ सात रूपये की यह पुड़िया जीवनरक्षक है। कहीं—कहीं तो यह निशुल्क भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसे आपको अपनी जेब में रखना है। दावा है कि हार्ट अटैक आने की स्थिति में यह राम किट जान बचा सकती है।
दवा की दुकानों पर मिल रही इस पुड़िया पर लिखा है कि यह हार्ट अटैक के लिए है। किट के भीतर एक पर्ची भी है जिस पर लिखा है कि कानपुर ह्दय रोग संस्थान के डॉक्टर नीरज कुमार के अनुसार यदि किसी को अचानक हार्ट अटैक पड़ता है, छाती में दिक्कत महसूस होती है तो ऐसी आपातकालीन स्थिति में राम किट में मौजूद दवाएं रोगी की जान बचा सकती हैं। यह वही दवाएं हैं जो हार्ट अटैक की स्थिति में अस्पताल में रोगी को सबसे पहले दी जाती हैं। अगर आपके पास पहले से ये किट मौजूद है तो आपातकालीन स्थिति में यह जीवनरक्षक का काम करती है।
सभी को यह किट अपने पास रखनी चाहिए
किट में मौजूद पर्ची पर यह भी लिखा है कि हार्ट अटैक की स्थिति में रोगी को अस्पताल तक पहुंचने में कम से कम 30 से 40 मिनट लग जाते हैं। यह समय काफी महत्वपूर्ण होता है। सभी लोगों को यह किट अपने पास रखनी चाहिए। ताकि इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत उपलब्ध हो। कई मामलों में यह अस्पताल पहुंचते—पहुंचते रोगी के लक्षणों को ठीक कर सकती है। किट में मौजूद दवाओं में से हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर तुरंत दो इकोस्प्रिन, एक रोसुवास्टेटिन खा लें और सोबिटेट की गोली दिल के आकार की को जीभ पर रखकर उसे चूसें तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। इसके बाद मरीज को अस्पताल तक पहुंचाएं जहां उसका इलाज विशेषज्ञों द्वारा किया जा सके।
ये दवाएं हैं किट में, जो हार्ट अटैक की आपात स्थिति में खानी हैं
— ईकोस्प्रिन 75एमजी, दो टेबलेट पानी के साथ खानी हैं
— रोसुवास्टेटिन 20एमजी, एक टेबलेट पानी के साथ खानी है
— सोर्बिटेट 5एमजी, एक टेबलेट जीभ के नीचे रखकर चूसनी है
सावधानी
इसके अलावा किट पर साफ शब्दों में यह सावधानी भी लिखी हुई है कि तीनों में से किसी भी दवा की एलर्जी वाले व्यक्ति इस दवा को न खाएं। अपने चिकित्सक से भी परामर्श कर लें।