आगरालीक्स…आगरा में तीन दिन हीट वेव के आसार. दिन में 46 तो रात में 29 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान. इसके बाद बारिश से मिलेगी राहत. पढ़ें मौसम का अपडेट
आगरा में पिछले दो—तीन दिनों से मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है. दिन में जहां तेज धूप पड़ रही है तो वहीं शाम होने के बाद ही आसमान में बादल छाने लगते हैं और तेज ठंडी हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं. बुधवार को तो दोपहर से ही आगरा में तेज हवाएं चलीं और बूदाबांदी हुई. देहात के इलाकों में तो कई जगह ओलावृष्टि भी हुई जिसके बाद मौसम काफी ठंडा हो गया. रात के समय तो तापमान काफी कम हो गया. हालांकि आज सुबह फिर से सूर्य की तेज किरणों ने आग बरसाना शुरू कर दिया. दोपहर को तेज धूप निकली लेकिन तापमान फिर भी 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. रात को इतना अधिक तापमान कम होने का कारण बूंदाबांदी और ओलावृष्टि रही.
हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में अगले तीन दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भीषण गर्मी पड़ सकती है. हीट वेव चलने के आसार हैं. तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तो वहीं रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. लेकिन इसके बाद फिर से आगरा में बारिश की संभावना है जो कि तीन दिन तक रहेगी. बारिश होने से एक बार फिर से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.