Agra News : HIMCS students visit Jaisalmer and Jodhpur#Agra
आगरालीक्स…Agra News : हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज के छात्रों ने जैसलमेर, जोधपुर में पैरासेलिंग की, किले और पटवों की हवेली देखी। अदभुत अनुभवों को छात्रों ने साझा किया।
हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज द्वारा छात्रों के समग्र विकास पर काम किया जा रहा है। इसी के तहत छात्रों को जैसलमेर और जोधपुर का भ्रमण कराया गया, छात्रों ने वहां के रहन सहन के साथ ही पर्यटन के आनंद लिए। पेरा सेलिंग के साथ ही किले, ऊंट सफारी, गड़ीसर झील, जोधपुर के मेहरानगढ़ किले और उम्मेद भवन पैलेस का भ्रमण किया।
हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज के निदेशक डाॅ. नवीन गुप्ता ने कहा कि छात्र कक्षा की पढ़ाई से आगे भी जानें, उनका समग्र विकास हो इसके लिए समय समय पर इस तरह के टूर आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान एमबीए हेड डाॅ. अभिलाषा सिंह, डाॅ.ऋजु अग्रवाल सिंह, डाॅ. शांतनु कुमार साहू, डाॅ. शीतल सचदेवा मौजूद रहीं। एमबीए अंतिम वर्ष की गर्गी, शोभित और सिद्धार्थ ने यात्रा के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।