आगरालीक्स…आज निकलेगी ऐतिहासिक रामबारात. 131 झांकियां निकलेंगी, जानिए झांकियों में इस बार क्या—क्या होगा खास, स्वागत को जनकपुरी तैयार.
उत्तर भारत की ऐतिहासिक रामबारात आज आगरा में निकलेगी. श्री मनकामेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी। एक ओर जहां रामबारात के स्वागत के लिए संजय प्लेस में सजी जनकपुरी पूरी तरह से तैयार है और श्रीराम के स्वागत को पलक पांवड़े बिछाए हुए है तो वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. रामबारात में शामिल होने वाली झांकियों को सजाया-संवारा जा रहा है. यमुना किनारे पर सभी झांकियां लाइन से लगी हैं. उनमें नम्बर डाले जा रहे हैं. राम बारात पूरी रात शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सुबह जनकपुरी संजय प्लेस पहुंचेगी.
131 झांकियां निकेंगी
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात आज निकलेगी. बारात की शुरूआत दोपहर में 3:30 बजे गणेश जी की शोभायात्रा के साथ होगी. भगवान श्री राम की बारात में लगभग 131 झांकियां होंगी. शहर के दस प्रमुख बैंड मधुर स्वर लहरिया बिखेरते चलेंगे. बारात का मुख्य आकर्षण भगवान रजत रथ होगा जो लगभग 50 वर्ष पुराना है. इस पर भगवान विष्णु और भगवान लक्ष्मी जी साक्षात विराजमान होंगे. अयोध्या के राम मंदिर मॉडल की झांकी भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी.
ये होगा खास
इसके अलावा जी-20 सम्मेलन में नरेंद्र मोदी और जो विडेन, चंद्रयान, क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करता हुआ और लाइव क्रिकेट की झांकी होगी जिसमें 12 बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. भगवान शिव का तांडव नृत्य, फूलों की होली, अपोरी नटराज में रहते बाबा नीम करोली जी की झांकी, राजराजेश्वरी मां करौली की झांकी और इसके बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का दिव्य अलौकिक रथ जो एरावत हाथी के रूप में होगा. इसके बाद लक्ष्मणजी रथ होगा. साथ ही पर्यावरण को संदेश देते हुए नदी स्वच्छता, भ्रूण हत्या, देहदान- अंगदान सहित कई सामाजिक संदेश देती झाांकियां शामिल होंगी. शंकर जी का रोड शो, गणेश जी के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ते हुए चंद्रयान पंचमुखी भगवान आदि झाांकियां भी लोगों को लुभाएंगी.