आगरालीक्स…होरी मैं तो खेलू सांवरिया के संग…खूब उड़े रंग, चंदन और फूलों की महक के संग…अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा उमंग भरी मस्ती के साथ मनाया होली मिलन समारोह
होली रंगों के साथ चंदन और फूलों की महक भी बिखरी थी। हर तरफ मस्ती और उमंग के साथ होली खुशियां थीं। अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। जिसमें महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगठन की महिलाओं को सम्मानित करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारमम्भ मुख्य अतिथि अनिल बंसल, विशिष्ठ अतिथि विनय ग्रवाल, विनोद अग्रवाल ने मां सरस्वती व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्ष निशा बंसल ने सऊ अतिथियों का स्वागत चंदन लगाकर करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं और एक ही क्षेत्र में अलग-अलग होली जलाने के बजाय सामूहित रूप से होली उत्सव मानाने का आग्रह किया। इसके उपरान्त समिति के संरक्षकों व महिला सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वृन्दावन की मंडली द्वारा आज बिरज में होरी रे रसिया…, कान्हा बरसाने में आ जइयो…बृन्दावन जाउंगी सखी में वृन्दावन जाउंगी…, होरी मैं तो खेलू सांवरिया के संग…, मुरली बाले ने घेर लई, केली पनिया गई…, रंग मत डाले रे सांवरिया… जैसे बृज के गीतों पर होली का खूब हुड़दंग किया। फूलों की होली भी हुई।
महाराजा अग्रसेन जयन्ती में महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के स्वरूप लाजपत अग्रवाल व निर्मला देवी को राधा रानी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में गोपाल गर्ग, नरेन्द्र दत्त, गोविन्द, भगवती मित्तल, दीपक अग्रवाल, बबली अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद, लक्ष्मी अग्रवाल, रामदास, प्रदीप अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, राखी, कृष्णा आरती, वर्षा लक्ष्मी, रिया सरिता, पूजा, पुष्पा, नेहा, रेखा, प्रीति, संतोष बंसल थे। संयोजक राजेश सिंघल, सहसंयोजक अंकुर दीपक, शिव, मौनू, ईशान्त आदि भी मौजूद रहे।