Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Agra News: Home guard commits suicide by consuming poison in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जज कंपाउंड में होमगार्ड ने की खुदकुशी. ड्यूटी के दौरान आधी रात को विषाक्त पदार्थ का कर लिया सेवन..ये वजह आई सामने
आगरा के जज कंपाउंड परिसर की सुरक्षा में ड्यूटी दे रहे एक होमगार्ड ने मंगलवार की आधी रात को विषाक्त पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर उन्हें एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. खुदकुशी के पीछे बेटों की नौकरी के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी सामने आई है.
ये है पूरा मामला
कागारौल के इकराम नगर के रहने वाले 50 वर्षीय विजय सिंह होमगार्ड की 24 नंबर कंपनी में थे. उनकी ड्यूटी जज कंपाउंड परिसर की सुरक्षा में लगाई गई थी. विजय सिंह के भाई फूल सिंह ने बताया कि मंगलवार की आधी रात को उनके पास थाना हरीपर्वत से फोन आया कि विजय सिंह की हालत बहुत खराब है और उन्हें एसएन में भर्ती कराया गया है. वह परिवार के साथ एसएन पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
फूल सिंह ने बताया कि विजय सिंह के दो बेटे प्रवीन चाहर और भूपेंद्र चाहर हैं. दोनों पुलिस और सेना भर्ती की तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले नवल सिंह के माध्यम से उनकी मुलकाता बुलंदशहर के देवराउ निवासी प्रताप सिंह राघव से हुई. प्रताप सिंह ने विजय सिंह को अपने झांसे में लेकर उसके दोनों बेटोंकी नौकरी लगवाने को कहा. इसको लेकर प्रताप सिंह ने पिछले साल मार्च में उनके भाई से करीब दस लाख रुपये ले लिए. यह रकम विजय सिंह ने अपने रिश्तेदारों और ब्याज पर लेकर जुटाई थी. जब बेटों की नौकरी नहीं लगी तो विजय सिंह ने प्रताप से अपने रुपये वापस मांगे जिस पर प्रताप सिंह टालमटोल करने लगा ओर बाद में धमकी देना शुरू कर दिया. इसी महीने विजय सिंह ने प्रताप सिंह, नवल सिंह आदि के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा भी दर्ज कराया है.
परिजनों के अनुसार दस लाख रुपये की रकम को लेकर विजय सिंह काफी तनाव में थे. लगातार उनसे तकादा किया जा रहा था. इसके चलते उन्होंने खुदकुशी कर ली. थाना हरीपर्वत में होमगार्ड के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.