Agra News : Home Ministry is making people aware about cyber fraud through voice messages on mobile…#agra
आगरालीक्स…साइबर ठगी को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, अब मोबाइल पर होम मिनिस्ट्री का वॉइस मैसेज सुनाई दे रहा है, डिजिटल अरेस्ट की वजह से देश भर में पहली मौत आगरा में हुई थी
देश भर में बड़ी संख्या में ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट के केस सामने आए हैं। आगरा में तो इसकी वजह से मौत तक हो गई थी। वहीं एक शिक्षिका से दो लाख रूपये ट्रांसफर कराए गए थे। इसके बाद लगातार मामले सामने आए। कुछ में ठगी हो चुकी थी तो कुछ में विफल हो गई थी। ऐसे ही मामले देश भर में हो रहे हैं। इसे लेकर सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
गुरूवार को लोगों को मोबाइल पर कॉलर ट्यून में गृह मंत्रालय की ओर से जारी वाइस मैसेज सुनाई दिया। इसमें लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। लोगों की जानकारी में यह बात लाई जा रही है कि जज, सीबीआई अधिकारी, पुलिस या बैंक अधिकारी बनकर कोई फोन करता है तो वह साइबर ठग हो सकता है। लिहाजा इस तरह के कॉल् से बचें।
बता दें कि इससे पहले भी सरकार और बैंक अपने अपने स्तर पर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति सचेत करते आ रहे हैं लेकिन, लोगों को ठगने के लिए साइबर क्रिमनल नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं, ऐसे में काफी बार लोग उनके हथकंडों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे साइबर क्रिमनल लगातार एक्टिव हैं। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय इस संबंध में लोगों को सावधान रहने के लिए सचेत कर रहा है।
इसके अलावा भी डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए गृह मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियां लगातार काम कर रही है। पिछले एक साल के दौरान जब से इन घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, सरकार ने सोशल मीडिया और वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है।