आगरालीक्स ..Agra News .आगरा में हजारों छात्र हॉस्टल और पेइंग गेस्ट यानी पीजी में रह रहे हैं। इनका पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। चार्ज भी बताने होंगे। ( Agra News : Hostel & Paying guest registration mandatory in Agra, Charges)
आगरा में आस पास के शहरों के बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई और तैयारी कर रहे हैं। ये हॉस्टल और पीजी में रहते हैं। मगर, इन हॉस्टल और पेइंग गेस्ट का कहीं पंजीकरण नहीं हैं। ऐसे में अब शासन के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने हॉस्टल और पेइंग गेस्ट के पंजीकरण अनिवार्य कर दिए हैं।
मानकों की जांच के बाद पंजीकरण
उच्च शिक्षा विभाग ने राजकीय पीजी कॉलेज खेरागढ. के डॉ. आलोक कटारा, जलेसर के डॉ. आशीष श्रीवास्तव और आंवलखेड़ा के डॉ. संजीव कुमार की टीम गठित की है। यह टीम हॉस्टल और पेइंग गेस्ट का निरीक्षण करेगी और मानक देखेगी। छात्रों के रहने की क्या व्यवस्था है और खाने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं।
10 हजार रुपये तक पंजीकरण शुल्क
हॉस्टल और पेइंग गेस्ट के पंजीकरण के लिए 10 हजार रुपये शुल्क है और नवीनीकरण का शुल्क पांच हजार रुपये है। हॉस्टल और पेइंग गेस्ट का पंजीकरण और नवीनीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।