Agra News: House caught fire due to inverter battery explosion, wife died, husband’s condition critical…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बड़ी घटना. रात दो बजे इनवर्टर की बैटरी ब्लास्ट, घर में लगी आग में घिरे पति—पत्नी, पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक
आगरा में बड़ी घटना सामने आई है. थाना ताजगंज क्षेत्र के एक घर में रात को दो बजे इनवर्टर की बैटरी ब्लास्ट हो गई. इसके कारण घर में आग लग गई. घर में सो रहे पति—पत्नी को जब तक आग का आभास होता तब तक आग विकराल हो चुकी थी. आग में घिरे पति—पत्नी बुरी तरह से जल गए जिसमें पत्नी की मौत हो गई है जबकि पति की हालत भी नाजुक है. वह अस्पताल में भर्ती है.
ये है मामला
घटना ताजगंज के नगला पैमाना की है. यहां श्रीकृष्ण अपनी पत्नी गीता के साथ रहता है. श्रीकृष्ण ई—रिक्शा चलाता है. सोमवार रात को पति—पत्नी खाना खाकर कमरे में सो गए. आधी रात को करीब दो बजे इनवर्टर की बैटरी फट गई. इसके कारण घर में आग लग गई. तब तक गहरी नींद में सो रहे पति पत्नी को कुछ आभास नहीं हुआ, लेकिन जब आग ने विकराल रूप ले लिया तब दोनों पति—पत्नी हड़बड़ाकर उठे लेकिन वो आग से बच नहीं सके.
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने किसी तरह आग पर कुछ काबू पाया और आग में घिरे पति—पत्नी को अंदर से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया जबकि श्रीकृष्ण की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.