Agra News: Huge rally on January 9 in Agra regarding Sammed Shikhar Case…#agranews
आगरालीक्स…सम्मेद शिखर जी जैनों के तीर्थकारों की निर्माण भूमि. तीर्थ स्थल कभी पर्यटन क्षेत्र नहीं हो सकता. 9 जनवरी को आगरा में निकलेगी विशाल रैली…
सम्मेद शिखर जी जैन समाज के अलावा अन्य धर्मो की भी आस्था का केंद्र है, यह एक बड़ा तीर्थ स्थल और तीर्थ स्थल कभी पर्यटन क्षेत्र घोषित नहीं हो सकता. हमारी आस्था के इस केंद्र को कोई भी सेहन करने को तैयार नहीं है. सम्मेद प्रकरण पर पूरे देश में आक्रोश है. दिल्ली के लाल किले से गाँधीवादी, अहिंसक, आक्रोश से सरकार को चेतावनी देने वाले राष्ट्रसंत प्रमुख जैन मुनि श्री विहर्ष सागर जी ने आज जयपुर हाउस स्थित संत भवन मे एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि आगामी 9 जनवरी 2023 को आगरा में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है.
मुनिवर ने कहा कि शिखर जी में जैनों के तीर्थकारों की निर्माण भूमि है. इस निर्माण भूमि से 20 तीर्थकर निर्माण को प्राप्त हुए है, जिससे यहाँ का कण कण पावन, पुनीत और पवित्र है. पर्यटन के नाम पर क्षेत्र को अपवित्र करने की मंशा पूरी नहीं होने दी जाएगी. गुरुदेव ने कहा कि तीर्थस्थल किसी भी धर्म का हो, वो कभी पर्यटन क्षेत्र नहीं बनाया जा सकता है. ऐसे ही कोई भी पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल घोषित नहीं हो सकता. मुनिराज विहर्ष सागर जी ने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा मुग़ल शासकों और अंग्रेजो ने देश पर सैकड़ो साल सत्ता संभाली लेकिन उन्होंने भी कभी भी सम्मेद शिखर जी को कभी नहीं छुआ.
मुनिराज ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि जैन समाज अहिंसक समाज है. सरकार को वित्तीय रूप से मदद करता है. आत्मनिर्भर समाज के रूप में सरकार को मजबूत करता है. अंत में मुनि विजयेश सागर ने कहा कि सम्मेद शिखर तीर्थ की अलख आगरा में जग गयीं है. 9 जनवरी को ऐतिहासिक रूप से हजारों लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे, पत्रकार वार्ता में मुनिराज विहर्ष सागर जी महाराज, मुनि विजयेश सागर जी महाराज, विश्वहर्ष सागर जी महाराज, आगरा जैन समाज के प्रमुख प्रदीप जैन, मनोज जैन, राहुल जैन, धीरज जैन, सुशील जैन भी उपस्थित रहे.