Agra News: Hundreds of devotees including ISKCON Agra paid tribute to Gopal Krishna Goswami…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में श्रील गोपाल कृष्ण के विरह उत्सव में उमड़े श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि. हरे राम हरे कृष्णा… कीर्तन संग फूल बंगला व छप्पन भोग
इस्कॉन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य श्रील गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के श्री राधा श्यामसुन्दर की नित्य लीला में प्रवेश करने पर कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में श्रद्धांजलि सभा (विरह उत्सव) का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर श्रील गोपाल कृष्ण गोस्वामी को श्रद्धांजलि प्रदान की।
इस अवसर पर हरे राम हरे कृष्णा… कीर्तन संग फूल बंगला व छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया। विधि विधान के साथ आरती की गई। इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप प्रभु ने कहा कि श्रील गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी आध्यात्मिक पिता थे। पूरी दुनियां में उनके बहुत से शिष्य हैं। आज सबी दुखी हो रहे हैं। भक्तों की सेवा करते रहे और भगवान चैतन्य के मिशन पर चलने रहे। उनका संसार को छोड़कर चले जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
अरविन्द स्वरूप प्रभु ने विस्तार से नके जीवन के बारे में बताया। कहा ऐसे महान संत को हम बारम्बार प्रणाम करते हैं। इस अवसर पर श्रील गोस्वामी कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेशों को भी भक्तों को एलईडी स्क्रीन पर सुनाया गया। सभी श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित तक श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कान्ता प्रसाद अग्रवाल, आशु मित्तल विनय अग्रवाल, ओमप्रकाश ग्रवाल, विपिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, शशांक प्रभु, हर्ष प्रभु, रमेश यादव, गौरव अग्रवाल, संजय कुकरैजा आदि उपस्थित थे।