आगरालीक्स…आगरा में निकाह के 15 साल बाद पत्नी को बोला तीन तलाक. पति सहित सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज….
आगरा में निकाह के तीन साल बाद पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. शिकायत पर थाना जगदीशपुरा पुलिस ने पति सहित ससुराल के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पति ने तीन तलाक बोलकर पत्नी को मायके में छोड़ दिया. इस पर महिला ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
यहां का है मामला
मामला बिचपुरी के गांव मघटई का है. यहां रहने वाली शबनम ने बताया कि उसका निकाह 2007 में आजमपाड़ा के रहने वाले आरिफ के साथ हुआ था. शादी से दोनों के एक बेटी और दो बेटा हैं. आरोप है कि निकाह में मिले सामान से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे. दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी. एक साल पहले पति ने उसे पीटा भी था और इसी साल अप्रैल में तीन तलाक बोलकर बच्चों सहित उसे मायके में छोड़कर चला गया. विवाहिता ने एक सप्ताह पहले ही इस मामले की शिकायत एसएसपी से की. थाना जगदीशपुरा पुलिस ने पति सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.