Agra News: IAP Agra started ‘Sankalp Sampoorna Swasthya Workshop’ for school children…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में बच्चों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य का संकल्प लिया गया है. आईएपी ने एक ऐसी परियोजना शुरू की है जिससे बच्चों को किया जाएगा प्रेरित
आज आईएपी आगरा ने प्राइमरी स्कूल सुल्तानपुरा आगरा कैंट में संकल्प सम्पूर्ण स्वास्थ (SSS) नामक एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का संचालन कर रहे डा. आरएन शर्मा ने बताया कि इस कार्यशला का उद्देश्य सभी स्कूली बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षित करने के लिए स्कूलों की आवश्यक क्षमता का निर्माण करना है, जिससे उन्हें मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर और लिवर, गुर्दों की कुछ बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद मिल सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रोसेस्ड फूड, डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों से बचने, दैनिक व्यायाम, स्क्रीन टाइम में कमी, मानसिक स्वास्थ को बढ़ावा देने, खुशी बढ़ाने, उत्तम नींद, व्यसनों को रोकने और प्रदूषण को कम करने की कला को स्कूली बच्चों में प्रारम्भ से ही विकसित करने और व्यवहारिक कौशल विकसित करने के लिऐ प्रशिक्षित किया जाता है।
इस प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से आईएपी प्रत्येक स्कूल को स्कूली बच्चों के स्वास्थ को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करती है। इसी श्रंखला में आईएपी ने आगरा में इस प्रकार की तीसरी कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में IAP AGRA के सचिव डॉ. योगेश दीक्षित व डॉ. सुभाषिनी गुप्ता का सहयोग रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता घुप्पर तथा अन्य शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण लिया तथा आईएपी आगरा को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन को बदलते समय में बच्चों के मानसिक स्वास्थ और चारित्रिक निर्माण के लिए जरूरी बताया।