Agra News : Idgah – Kheria ROB Close from 18th May for 35 days for repairing, Route divert #agra
आगरालीक्स….. आगरा में ईदगाह से खेरिया मोड के लिए जाने वाला रेल ओवर ब्रिज 18 मई से 35 दिन के लिए होगा बंद।
आगरा में ईदगाह से खेरिया मोड़ की तरफ जाने वाला रेल ओवर ब्रिज जर्जर हो चुका है, पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है। यह पुल 20 करोड़ की लागत से 40 साल पहले खेरिया ईदगाह आरओबी बना था।
बदली जानी है बेयरिंग
आरओबी की बेयरिंग बदली जानी है, पुल पर भारी वाहन न जाएं, इसका संकेतक भी लगाया गया था। बेयरिंग बदलने सहित मरम्मत करने के लिए शासन से पीडब्ल्यूडी को 2.70 करोड़ का बजट स्वीक्रत हुआ है। इसमें से 1.35 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।पुल में 36 बेयरिंग लगी हैं, एक बेयरिंग का वजन करीब 55 किलोग्राम है।
18 मई से 35 दिन के लिए बंद होगा आरओबी
मरम्मत के लिए आरओबी 18 मई से 35 दिन के लिए बंद होगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने पुलिस ने रूट डायवर्जन करने की अनुमति ले ली है, अपर पुलिस आयुक्त यातायात अरुण चंद ने निरीक्षण भी किया।