आगरालीक्स…आगरा की पार्क एवेन्यू कॉलोनी में बिना मानचित्र स्वीकृत के हो रहा था अवैध निर्माण. एडीए की टीम ने किया सील…
आगरा के मौजा सिकंदरा स्थित पार्क एवेन्यू कॉलोनी में वैव दीक्षित द्वारा प्लाट नंबर 96, खसरा संख्या – 764 से 768, 773, 776,777, 779 एवं 780 पर निर्माण बिना आगरा विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के किया जा रहा था. इस निर्माण को रोकने के लिए 6 जनवरी 2024 को एक नोटिस भी भेजा गया था लेकिन वैभव दीक्षित द्वारा 15 जनवरी और 24 जनवरी को नियत तिथि पर कोई जवाब नहीं दिया गया. वैभव दीक्षित नियत तिथियों पर उपस्थित नहीं हुआ और न ही स्थल पर स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर किये गये / किये जा रहे निर्माण के संबंध में कोई जवाब / शमन मानचित्र प्रस्तुत किये गये है.
इस पर एडीए की टीम ने आज स्थल पर चिन्हित अवैध निर्माण को धारा – 28 ‘क’ (1) के तहत मौके पर सील किया.