Agra news: In Agra, the road of the city’s busiest road caved in, the municipal corporation made the road with hot mix, did not see the pit
आगरालीक्स… आगरा में शहर के व्यस्ततम मार्ग पर सड़क धंस रही है। नगर निगम ने गड्ढे के बगल से हॉट मिक्स प्लांट से नई सड़क बना दी, लेकिन गड्ढे को बंद तक नहीं किया। हो सकता है हादसा…
सेंटपीटर्स-घटिया आजम खां तिराहे पर है गड्ढा
हरीपर्वत से घटिया आजम खां की ओर जाने वाले मार्ग पर सेंटपीटर्स को कटने वाले बीच तिराहे पर काफी बड़ा हिस्सा धीरे-धीरे धंसक रहा है। इस स्थान पर सड़क नीचे से पोली हो गई है। वाहन चालक इसके आसपास से वाहन निकाल कर ले जाते हैं।
सड़क बनी तो गड्ढा बंद होने की जगी थी उम्मीद
तिराहे के ठीक बीच में अब कुछ दिनों से एक गहरा गड्ढा हो गया है। लेकिन बीते सप्ताह नगर निगम ने तिराहे से लेकर एमडी जैन इंटर कॉलेज तक हॉट मिक्स से सड़क का निर्माण किया तो धंसी हुई सड़क ठीक होने की उम्मीद जगी लेकिन नगर निगम कर्मियों ने इसे अनदेखा कर दिया और इसके बगल से सड़क को बना दिया।
बड़ा होता जा रहा है गड्डा
अब हालात यह है कि गड्ढा बड़ा होता जा रहा है। आसपास के लोगों ने एक-दो पत्थर डाल दिए हैं, जिससे दो पहिया वाहन चालक बचकर निकल रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पानी तेज बरसा तो सड़क का काफी बड़ा हिस्सा धंस सकता है।