Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News: Increase in the number of corona patients
आगरालीक्स (14th October 2021 Agra News)… आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा. सैंपल लेने की संख्या भी बढ़ी
आगरा में कोरोना के मरीज अब बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इनके स्वस्थ्य होने का प्रतिशत भी ठीक है। गुरुवार को प्रशासन ने बीते 24 घंटे के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, #Agra में अब तक 25762 #Covid19 मरीजों में से 25300 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 5671 सैम्पल लिए गए। इसके सापेक्ष 1 नया मरीज चिन्हित हुआ। हालांकि राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घन्टे में 1 मरीज स्वस्थ हुआ। इसके हिसाब से वर्तमान में चार सक्रिय मरीज हैं।
बुधवार को भी मिला था मरीज
प्रशासन के आंकड़े के अनुसार कोरोना का एक नया मरीज बुधवार को भी चिह्नित किया था। तब भी सक्रिय मरीजों की संख्या चार थी। तब 4707 मरीजों के सैंपल लिए गए थे।