Agra News : Indecent comment for Makeover artist on social media, FIR lodge #agra
आगरालीक्स… आगरा में इंटाग्राम पर महिला मेकओवर आर्टिस्ट को महिला ने ही किया बदनाम, मुकदमा दर्ज, एक छात्र की आईडी हैक।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली मेकओवर आर्टिस्ट सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। वह मेकअप की सेवाएं देती है, मेकओवर आर्टिस्ट ने पूलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर एक आईडी से उनके बारे में भददी टिप्पणी की जा रही है, उनके बारे में गलत पोस्ट डाले जा रहे हैं।
मेकओवर आर्टिस्ट की बेटी के बारे में भी अश्लील भाषा का प्रयोग
आरोप है कि मेकओवर आर्टिस्ट की बेटी के बारे में भी इंटाग्राम पर बनी आईडी से अश्लील भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, इससे उनकी सामाजिक और व्यावसायिक छवि धूमिल हो रही है और वह तनाव में हैं। इस मामले में मेकओवर आर्टिस्ट की तहरीर पर थाना सिकंदरा में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर सेल को जांच सौंपी गई है।
छात्र की आईडी की हैक
कमला नगर के रहने वाले बीकॉम के छात्र का कहना है कि वह इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता है। वह आईफोन पर आईडी चलाता है उसकी आईडी हैक कर ली गई है। हैकर उसकी आईडी चला रहा है इससे छात्र तनाव में है उसने शिकायत की है।