आगरालीक्स…आगरा में डॉक्टरों ने बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ को बदलकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटा समझाओ का दिया नारा. उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में शान से लहराया तिरंगा
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर स्टाफ ने देशभक्ति के तराने सुनाए। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टाफ के सदस्यों को एक- एक पौधा भेंट किया और अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने स्टाफ के सदस्यों का उत्साह बढ़ाया और दायित्व के निर्वहन के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा ऊर्जावान रहते हुए आगे बढ़ना है। हतोत्साहित नहीं होना है। सेवा ही सच्चा राष्ट्रवाद है। इस अवसर पर सभी डॉक्टरों ने कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म कांड की निंदा की और बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के नारे को बदलने की मांग की, क्योंकि बेटियां कम बची हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटा समझाओ, देश को अपना घर समझें तभी इसे साफ रख पाएंगे जैसे नारे करने के संबंध में प्रधानमंत्री को मेमोरेंडम भेजा गया है।
इस मौके पर रेनबो आईवीएफ की एमडी डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा, आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर निहारिका मल्होत्रा, रेनबो आईवीएफ के डायरेक्टर और एंब्रोज यो लोजिस्ट डॉक्टर केशव मल्होत्रा, डॉक्टर आरसी मिश्रा, वंदना कालरा, पंकज भाटिया, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की प्रेसिडेंट रूचि अग्रवाल, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अमोल शिरोमणि, डॉक्टर शरद गुप्ता, डॉक्टर आरएल शर्मा, डॉक्टर करिश्मा गुप्ता, डॉक्टर हर्षवर्धन, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के रीजनल बिजनेस हेड दिव्य प्रशांत बजाज, जीएम राकेश आहूजा और बिजनेस हेड तरुण मैनी, लवकेश गौतम, अतुल गर्ग आदि उपस्थित रहे।