आगरालीक्स…आगरा के वात्सल्य सेवा समिति और श्री रतन मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
वात्सल्य सेवा समिति द्वारा आगरा के शाहगंज स्थित अवधपुरी के टोरंट पावर हाउस स्टेशन पर अमर शहीदों के बलिदानों को स्मरण करते हुए उनको नमन किया गया. इस मौके पर ब्रज प्रांत योग प्रमुख भगवान शंकर शर्मा द्वारा झंडा फहराया गया. इस अवसर पर रश्मि जैन, रतिभा जैन, मीना जैन,रीता जैन,मोना जैन,रिंकी जैन,पुष्पा जैन,रागिनी जैन,प्रीती त्यागी अनीता शर्मा,माया शर्मा,भगवान शंकर शर्मा,रविंद्र जैन,नरेंद्र जैन,पीयूष जैन, दिव्यांशु जैन,कपिल जैन,अजय जैन, आगम जैन,अतिशय जैन,शुभम जैन, विनोद दीक्षित,अवधेश दीक्षित आदि की उपस्थिति रही.
श्री रतन मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज लोहामंडी आगरा में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नेपाल गौरव व्याख्यान वात्स्पति डॉ. पूजा ज्योति महाराज एवं साध्वी कृतिका महाराज की उपस्थिति गरिमामयी रही। महाराज श्री जी ने ध्वजारोहण किया और समस्त विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। सर्वप्रथम महाराज श्री जी के कर कमलों द्वारा कॉलेज प्रांगण में विशाल स्टेज का उद्घाटन किया गया जिसका नाम “परम गुरु रतन मंच” रखा गया। बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डॉ पूजा ज्योति महाराज द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष आजादी का महत्व बताकर उन्हें कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया, भ्रष्टाचार मुक्त समाज का संकल्प दिलाया और देश में बच्चों के योगदान का महत्व समझा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर एसएस जैन समिति समिति लोहामंडी के सभी पदाधिकारी, परम गुरु जैन युवा समिति के सभी कार्यकर्ता, विद्यालय के अध्यक्ष एवं मैनेजर और विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।