Wednesday , 12 March 2025
Home आगरा Agra News: India-UAE deal finalized in Agra to achieve trade target of 100 billion US dollars…#agranews
आगराबिगलीक्सबिजनेस

Agra News: India-UAE deal finalized in Agra to achieve trade target of 100 billion US dollars…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर कारोबार के लक्ष्य की डील हुई तय. इंडिया—यूएई के बीच मजबूत होंगे व्यापारिक संबंध…कॉन्क्लेव के उद्घोषणा समारोह में जुटे औद्योगिक जगत के दिग्गज

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उद्यमियों के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और व्यापार के नए अवसरों का सृजन करने के उद्देश्य से कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) द्वारा आयोजित होने जा रहे इंडिया-यूएई इकोनॉमिक पार्टनरशिप कॉन्क्लेव का रविवार को होटल जेपी पैलेस एंड कन्वेंशन सेंटर में उद्घोषणा समारोह आयोजित किया गया। समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, विशिष्ट अतिथि दुबई से पधारे सैय्यद सलाउद्दीन, एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, फेडरेशन ऑफ पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रकाश ग्रुप के एमडी राजेश गर्ग, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कॉन्क्लेव की आधिकारिक घोषणा करने के बाद अपने उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि भारत-यूएई का लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाना है। इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस प्रकार के कॉन्क्लेव निश्चित रूप से इस लक्ष्य को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होंगे।

एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि अप्रैल 2000 से सितंबर 2023 तक 16.67 बिलियन अमेरिकी डॉलर के संचयी एफडीआई प्रवाह के साथ यूएई भारत में 7वां सबसे बड़ा निवेशक रहा है। यूएई में 3.5 मिलियन भारतीय रहते हैं जोकि अमीरात की आबादी का 30% है। यूएई में भारतीय सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है यह व्यापारिक साझेदारी के लिए सकारात्मक बात है। फेडरेशन ऑफ पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि आगामी माह में आयोजित होने जा रहे इंडिया-यूएई इकोनॉमिक पार्टनरशिप कॉन्क्लेव भारतीय आयात और निर्यात की कड़ी को मजबूत करेगा। इस दौरान शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मुकेश शर्मा, एनएसआईसी के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, प्रशस्ति स्टूडियो के संस्थापक डॉ. कुमार मनोज, इफ्कोमा के महासचिव दीपक मनचंदा, जीडी गोयनका के प्रो वाईस चेयरमैन संजय अग्रवाल,अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने अपने-अपने विचार रखे।

इस अवसर पर वर्ष 1979 से दुबई में प्रवास कर रहे सैय्यद सलाउद्दीन को भारतीय संस्कृति के संवाहक के रूप यूएई में भारत के सांस्कृतिक राजदूत के तौर पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं मौजूद अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं भारत और यूएई के उद्यमियों के बीच एक सेतु की तरह भूमिका निभाऊंगा मेरा मानना है यह कॉन्क्लेव परिणामोन्मुख यानि रिजल्ट ओरिएंटेड होना चाहिए, इसके लिए हमारे पूरे प्रयास रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि पवन आगरी ने किया। अतिथियों का स्वागत सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा, संयोजक ब्रजेश शर्मा एवं डॉ. रामनरेश शर्मा ने किया।

इनकी उपस्थित रही खास
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अशोक शर्मा, सुरेश चंद्र गर्ग, राम मोहन कपूर, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, कुलदीप ठाकुर, सीएस अनुज अशोक, गजेंद्र सिंह, रोहित जैन, मोहित जैन, विनीत बवानिया, सचिन सारस्वत, ब्रजेश सुतैल, शकुन बंसल, तनय अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, जितेंद्र त्रिलोकानी, असलम सैफी, अतुल शर्मा, मंगल सिंह धांकड़, सचिन शंकर, पंकज अग्रवाल, दिवाकर खिरवार, दिवाकर शर्मा, कमलजीत कौर, वैभव अग्रवाल, तुषार गुप्ता, कमल मंगवानी, डॉ.सुरभि उपाध्याय मुख्य रूप से रहे मौजूद रहे व्यवस्थाएं अविनाश वर्मा, सुहैल यासीन एवं सचिन वरुण ने संभालीं।

Related Articles

आगरा

Agra News: On the seventh foundation day, the Agra Naresh Shyam Bhakt Poshak Seva Samiti organized a Sankirtan…#agranews

आगरालीक्स…हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे..सप्तम स्थापना दिवस पर आगरा...

आगरा

Agra News: Agra police caught 11 gamblers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पकड़ी गई जुआरियों की पूरी की पूरी फौज. खाली मकान...

बिगलीक्स

Agra News: Police arrested two accused of murdering one brother and injuring the other brother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक भाई की हत्या और दूसरे भाई को घायल करने...

बिगलीक्स

Agra News: Two arrested including the manager who stole from a bakery located at Sanjay Place…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस स्थित अटलांटिक बेकरी में चोरी मैनेजर ने की...

error: Content is protected !!