Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: Indian Pariah and Mudhold Hound guard the Air Force…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Indian Pariah and Mudhold Hound guard the Air Force…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एयरफोर्स की सुरक्षा इंडियन पारिया और मडहोल्ड हाउंड भी करते हैं. एयरफोर्स के रनवे पर नहीं आने देते पक्षियों व अन्य जानवरों को…

कैस्पर्स होम द्वारा आयोजित किया द इंडी प्राउड कार्यक्रम का आयोजन
एयरफोर्स की सुरक्षा में किसी विदेशी ब्रीड नहीं बल्कि भारतीय प्रजाति के श्वानों की ड्यूटी लगती है। जिसमें मुख्य रूप से गलियों में नजर आने वाला इंडियन पारिया व मडहोल्ड हाउंड हैं। एयरफोर्स के रनवे पर पक्षियों व जानवरों से सुरक्षा के लिए इन्हें खासतौर पर ट्रेंड किया गया है। कैस्पर्स होम द्वारा मौजा पोहिया स्थित शैल्टर होम में द इंडी प्राउड थीन पर आयोजित कार्यक्रम में 8 भारतीय श्वानों को एयरफोर्स की डॉग स्क्वायड में शामिल करने के लिए फॉरविंग एयरफोर्स स्टेशन आगरा के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां एयरफोर्स की स्क्वायड में शामिल भारतीय प्रजाति के श्यान भी शामिल हुए।

विंग कमान्डर पवन बेनीवाल ने कहा कि महंगे विदेशी ब्रीड के बजाय भारतीय श्वान जल्दी और आसानी से ट्रेंड हो जाते हैं। उन्होंने महंगे विद्सी ब्रीड के श्वान पालने के बजाय भारतीय प्रजाति के श्वानों को पाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। वहीं मास्टर वॉरंट ऑफिसर (master warrant officer) डीएस यादव ने कहा कि देशभक्ति सिर्फ देश की सीमाओं पर ही नहीं होती। देश के अन्दर रहकर भी बहुत से ऐसे काम है, जिन्हें करके हम देश का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा सकते हैं। कैस्पर्स होम की चेयरपर्सन विनीता अरोरा ने ऑपिसर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौके पर फॉरविंग एयरफोर्स स्टेशन आगरा के seargent एसएस चौधरी, डॉग हैंडलर भी मौजूद थे। लॉयन्स क्लब आगरा प्रयास द्वारा 25 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। विकलांग श्वानों के लिए काठ व्हील बनाने वाले अमन, डॉ. तूलिका अग्रवाल, विक्रांत नालन्दा, लक्ष्मण सिंह का भी भारतीय ब्रीड का पालने व प्रोत्साहन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कैस्पर्स होम के अमन अग्रवाल, मोना मखीजा, किरन सेतिया, ध्रुव तिवारी, सौरभ निगम, अंजली बालियान, रूबी गौतम, अमित यादव, अनिकेत बालियान

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 10th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: Holi Milan Samaroh was celebrated with great enthusiasm by Agrawal Sangathan Rambagh…#agranews

आगरालीक्स…होरी मैं तो खेलू सांवरिया के संग…खूब उड़े रंग, चंदन और फूलों...

आगरा

Agra News: Jila Maheshwari Sabha celebrated Holi Milan by honoring the elderly…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली मिलन पर हुआ रसिया का आयोजन. जिला माहेश्वरी सभा...

आगरा

Agra News: Lathmar Holi was celebrated in Shri Khatu Shyam Ji temple under Shri Shyam Falgun Festival…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का श्रीखाटू श्याम मंदिर बना बरसाना, जमकर बरसीं लाठियां, छिड़े फाग...

error: Content is protected !!