आगरालीक्स…आगरा में दरोगा हुआ अंडरग्राउंड. 50 हजार की रिश्वत लेकर हटा दी थी जानलेवा हमले की धारा. एसएसपी ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
आगरा का दरोगा अंडरग्राउंड हो गया है. उसके ऊपर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेकर जानलेवा हमला व गर्भपात की धाराएं हटाने का आरोप है. एसएसपी ने आरोपी दरोगा को अरेस्ट करने के आर्डर दिए हैं. लेकिन दरोगा अब अडंरग्राउंड हो गया है. आरोपी दरोगा का नाम मनवीर सिंह है और वह छह दिन से थाने में अनुपस्थित चल रहे हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी दरोगा के घर पर दबिशभी दी लेकिन वे घर पर नहीं मिले. अब पुलिस दरोगा की तलाश में उसके रिश्तेदारों तक पहुंच रही है.
ये है मामला
आगरा के थाना एत्माउददौला में खुशबू ने तीन अगस्त 2022 को अपने पति संजय, ससुर रनवीर और सास शिव कुमारी निवासी औरंगाबाद मथुरा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला, आपराधिक साजिश और गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना थाना एत्माउददौला में तैनात सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को दी गई। आरोप है कि खुशबू के पति संजय से सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने 50 हजार रुपये रिश्वत ली और जानलेवा हमला और गर्भपात कराने की धारा हटाने के बाद दहेज उत्पीड़न में चार्जशीट लगा दी।
थाने में वीडियो बनाने पर हुआ विवाद और खुल गया मामला
नोटिस तामील कराने के लिए सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने संजय को थाने पर बुलाया, आरोप है कि संजय ने थाने पर अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने पर उसका पुलिस कर्मियों से विवाद हो गया, उसका वीडियो भ्ज्ञी डिलीट करा दिया।
संजय ने एसएसपी कार्यालय में कर दी शिकायत
इस मामले में संजय ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की, आरोप लगाए कि सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने धाराएं हटाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत ली, इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सीओ छत्ता को मामले की जांच सौंप दी, सीओ की जांच में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने की पुष्टि होने पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दे दिए।
दर्ज किया गया मुकदमा
इस मामले में इंस्पेक्टर एत्माद्दौला विनोद कुमार की तरफ से सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह के खिलाफ चौथ मांगने, गाली गलौज और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।