Friday , 14 March 2025
Home आगरा Agra News: Instructions to Dr. Bhimrao Ambedkar University to be up to date for NAAC inspection by 15th March…#agranews
आगरा

Agra News: Instructions to Dr. Bhimrao Ambedkar University to be up to date for NAAC inspection by 15th March…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि को 15 मार्च तक नैक निरीक्षण के लिए अप टू डेट करने के निर्देश…

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 89वें दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन को सफल बनाने वाले शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों आदि का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया गया। साथ ही आगामी नैक निरीक्षण के लिए 15 मार्च तक विश्वविद्यालय को अप-टू-डेट करने के निर्देश दिए। कुलपति का कहना था कि आज हम सफल आयोजन के बाद अपने लिए ताली बजा रहे है। पूरा विश्वविद्यालय परिवार अपने द्वारा किए गए काम और यादों को साझा कर रहे हैं। साथ ही हम आयोजन के साथ वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा भी कर रहे हैं। इसमें हमने कई अच्छे प्रयास किए। कुलाधिपति जिस गेस्ट हाउस में रुकी, कई दौर की बैठकें की. वह स्तरीय व्यवस्थाओं से प्रसन्न थीं, जिन्हें हमारे शिक्षक, अधिकारियों और विद्यार्थियों ने मिलकर जुटाया। हमने यहां जो ढांचा तैयार किया है, उसे मिलकर सहेजने के साथ आगे बढ़ाना है। सब एक रहे, तो परिणाम सामने हैं।

एकता और समन्वय सदैव रखें तो आगे व्यवस्था बनी रहेगी। मुझे गर्व है अपने छात्रों पर, जो अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर अपनी पहचान बना रहे हैं। विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने के लिए हम ललित कला संस्थान में एक आउटलेट बनवाएंगे। अब हमारा अगला लक्ष्य नैक है, अच्छी प्रस्तुति देनी है, इसलिए हमें दिन-रात तैयारी करनी होगी। सज्जा समिति छात्राओं को साथ लेकर विश्वविद्यालय के सभी विभागों की सूरत बदलेगीं। सोच में छोटे-छोटे बदलाव लाकर स्थिति बेहतर करें। सीनियर शिक्षक अकादमिक लीडर हैं, हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो बदलाव निश्चित ही आएगा। एक परीक्षा हमने पास की है, आगे इससे भी कठिन परीक्षा है। उसमें भी हमें प्रथम श्रेणी में लाना है, चुनौती बड़ी है लेकिन सतत प्रक्रिया से सफलता प्राप्त अवश्य करेंगे। छात्रों की सहायता से संस्थानों को बेहतर बनाने का प्रयास करें।

कुलसचिव डा राजीव कुमार का कहना था कि कुछ लोगों की आदत काम को टालने और दूसरों पर थोपने की होती है, जो गलत है। यह आदत छुटनी चाहिए। कुछ लोगों के कारण चीजें प्रभावित होती हैं, जो विश्वविद्यालय व अन्य लोगों के लिए ठीक नहीं। इसमें विभिन्न समितियों के प्रभारियों ने, प्रो ब्रजेश रावत, प्रो मनु प्रताप, पवन सिंह, पूजा सक्सेना, प्रो संतोष बिहारी, प्रो शरद चन्द्र, प्रो सुगम आनंद, प्रो अर्चना सिंह,ने भी विचार रखे। संचालन बैठक समन्वयक प्रो. संजीव कुमार ने किया। प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने विचार रखे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Metro will not run in Agra on Holi morning. Services will start only after 2:30 in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली पर सुबह नहीं चलेगी मेट्रो. दोपहर ढाई बजे के...

आगरा

Holi of flowers was played at Prashant Health Point in Agra…

आगरालीक्स…आगरा के प्रशांत हेल्थ प्वाइंट पर खेली गई फूलों की होली… आगरा...

आगरा

Holi 2025: The auspicious time for Holika Dahan is 11:29 pm. Holika Dahan will take place at more than three thousand places in Agra

आगरालीक्स…होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 29 मिनट से. आगरा...

आगरा

Agra Weather: Dark clouds covered the sky, drizzle also started… Yellow weather alert from today till 16 March…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में मौसम बदला. काले घने बादल छाए, बूंदाबांदी भी होने लगी...

error: Content is protected !!