Agra News: Investment worth crores of rupees in Agra stopped due to non-preparation of MOU…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में करोड़ों रुपये का निवेश एमओयू तैयार न होने पर रुका. जमीन की उपलब्धता और निवेश के लिए धनराशि की समस्या बनी वजह. मंडलायुक्त ने दिए ये निर्देश
आगरा मण्डल के एमओयूए रेडी फाॅर जीबीसी और लैण्ड बैंक के संबंध में मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में लघु सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि आगरा मण्डल में कुल एमओयू की संख्या 1209 हैं जिसमें से लगभग 26037 करोड़ के 541 एमओयू जीबीसी ;ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनीद्ध हेतु तैयार है। वहीं उत्पादनरत एमओयू की संख्या 239 है जिसकी धनराशि 9476 करोड़ की है।
आगरा जिले में कुल 381 एमओयू में 9761 करोड़ के 168 एमओयू जीबीसी हेतु तैयार हैं। बाकी एमओयू तैयार न होने पर बताया गया कि जमीन की उपलब्धता और निवेश हेतु धनराशि की समस्या के कारण काफी संख्या में एमओयू फाइनल नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा विकास प्राधिकरण और यूपीसीडा के भी लगभग 500 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट पर हुए निवेश पर चर्चा हुईए जिन्हें एमओयू में शामिल किया जा सके।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि कम से कम 50 लाख से उपर के ऐसे प्रोजेक्ट लिए जाएं जिनका आंवटन व नक्शे पास हो चुके हों। बैठक में मौजूद आगरा उद्योग से जुड़े व्यापारियों से बैंक से संबंधित निवेश या आंवटन को लेकर आ रही समस्या के बारे में पूछा गया तो व्यापारियों ने बताया कि कोई समस्या नहीं है। मण्डलायुक्त ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि जिला उद्योग केन्द्र, एमएसएमई क्लस्टर के साथ समन्वय बैठक करें। जिले के नये ऐसे प्रोजेक्ट जो किन्हीं कारणवश एमओयू में नहीं आये हैं] उन्हें एमओयू में शामिल कराने का प्रयास करें ताकि उन्हें फेसिलिटेट किया जा सके।
लैण्ड बैंक की समीक्षा में अवगत कराया गया कि तहसील फतेहाबाद में लगभग 273 हेक्टे और तहसील बाह में 114 हेक्टे भूमि उपलब्ध है। महोदया ने निर्देश दिए कि विकास प्राधिकरण और यूपीसीडा से भी उपलब्ध भूमि का पूर्ण विवरण लेकर लैण्ड बैंक में जोड़कर प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमारए डीसीआई मैनपुरी श्री उत्कर्ष चन्द्रए डीसीआई फिरोजाबाद श्री दुष्यंत कुमारए एलडीएम आगरा श्री अविनाशए एलडीएम फिरोजाबाद श्री सुरेश करीराए एलडीएम श्री अंशुल कुमारए एलडीएम मैनपुरी श्री रामचन्द्र साहाए राजीव अग्रवालए विजय गुप्ताए राजेश अग्रवालए अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।