Agra News : iPhone 15 series launched in Agra. 4 new iPhone models. Booking more than expected, know the price, features, color, features…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लांच हुई आई—फोन 15 सीरीज. 4 नये आईफोन मॉडल्स. अनुमान से ज्यादा बुकिंग, जानिए कीमत, खासियत, कलर, फीचर्स
आगरा में आज से आई फोन 15, 15 प्लस, 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स की डिलीवरी शुरू कर दी गई है. लोगों में आई फोन का क्रेज ऐसे देखा जा सकता है कि आई फोन—15 मार्केट में मिलना मुश्किल हो गया है. आगरा के आई प्राइम पर 80—90 आई फोन की डिलीवरी कर दी गई है. आई फोन—15 व 15 प्रो मैक्स की सबसे ज्यादा मांग है.

आईफोन में इस बार कुछ नये फीचर के साथ अलग जग बनाई है. इस बार आई फोन में कुछ नये कलर भी आए हैं. आपको बता दें कि आई फोन 15 इस बार 48 मेगापिक्सल केम्रे के साथ मार्केट में आया है. इस बार आई फोन 15 प्रो व 15 प्रो मैक्स में टाइटेनियम मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. आई फोन—15 प्रो व 15 प्रो मैक्स की खासियत उसका कैमरा है जिससे यूजर्स 3डी वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे.
आगरा में आई फोन स्टोर के डायरेक्टर रवि खंडेलवाल ने बताया कि आई फोन 15 प्रो व 15 प्रो मैक्स के प्रति कुछ ज्यादा आकर्षण है. अनुमान के मुताबिक हम लोग डिलीवरी करने में असमर्थ रहे, पर आने वाले समय में जल्द ही लोगों को डिलीवरी दी जाएगी. उन्होंने बत4ाया कि आने वाला समय त्योहरां का है इसलिए हमें पूरी तैयारी के साथ उतरना है. समय—समय पर अलग—अलग कंपनी के ब्राांड की लांचिंग होती रही है पर आई फोन 15 का अपना ही क्रेज है जो एक बार आई फोन इस्तेमाल कर लेता है वह बमुश्किल ही किसी दूसरे फोन को यूज करना पसंद करता है. रवि खंडेलवाल ने बताया कि अनुमान से ज्यादा आईफोन 15 की बुकिंग मिल रही है.
कीमत, कलर और खासियत
भारत में iPhone 15 की कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 79,900 रुपये से शुरू होती है। iPhone 15 Plus 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 89,900 रुपये से शुरू होता है। दोनों हैंडसेट 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प और ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर में उपलब्ध हैं।
दूसरी ओर, iPhone 15 Pro की कीमत बेस 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 1,39,900 रुपये, जबकि iPhone 15 Pro Max रुपये से बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,59,900 रुपये से शुरू होता है। प्रो मॉडल 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्प में आता है, जबकि iPhone 15 Pro Max 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है। इन्हें ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम कलरवेज़ में पेश किया गया है।