आगरालीक्स…आगरा में दुकान से सामान खरीद रहे युवक की जेब से आईफोन चोरी. सीसीटीवी में फोन चोरी करते हुए चोर हुए कैद.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में भीड़ का फायदा उठाते हुए एक दुकान से सामान खरीद रहे व्यक्ति की जेब से आईफोन पार कर दिया गया है. आईफोन चोरी करते समय का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें चोरी करने वाला युवक कपड़ा डालकर जेब से फोन चोरी कर लेता है और फिर वहां से गायब हो जाता है. थाना हरीपर्वत में शिकायत दर्ज कराई गई है.
ये है मामला
पीड़ित व्यक्ति का नाम शैलेंद्र सिंह है. उन्होंने बताया कि वह घटिया आजम खां सिथत एक दुकान संजय एंटरप्राइजेज पर सामान खरीदने के लिए गया था. सामान लेते समय एक लड़के ने बड़ी चालाकी के साथ कपड़ा डालकर उनकी जेब से फोन चोरी कर लिया और गायब हो गया. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनका फोन आईफोन 15 प्लस है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.