Agra News : ITI, Balkeshwar Principal MK Singh Suspend #agra
आगरालीक्स …आगरा के राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल निलंबित, छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे मांगने के आरोप।
आगरा के राजकीय आईटीआई बल्केश्वर के प्रिंसिपल एमके सिंह के खिलाफ छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे मांगने के आरोप लगे थे, शासन ने इस शिकायत पर संयुक्त निदेश प्रशिक्षण शिक्षुता आगरा मंडल व नगर मजिस्ट्रेट आगरा से जांच कराई। इसमें निजी आईटीआई के प्रधानाचार्यों से भी लिखित में बयान दर्ज कराए गए।
जमकर हो रही थी वसूली
जांच में सामने आया है कि आईटीआई की प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर चढ़ाने के लिए अनुदेशकों के माध्यम से धन वसूली की जा रही है। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने प्रथम द्रष्टता दोषी पाए जाने पर आईटीआई बल्केश्वर के प्रिंसिपल एमके सिंह को निलंबित कर दिया है, इस पूरे प्रकरण की जांच सीडीओ आगरा को सौंपी गई है।