Agra News : Jaipur House Colony People lodge FIR against outsiders #agranews
आगरालीक्स ….आगरा की पॉश कॉलोनी जयपुर हाउस में युवतियों और महिलाओं के पीछे कार दौड़ाने वाले रंगबाजों को कॉलोनी के लोगों ने दबोचा, पुलिस ने एक अरेस्ट किया, मुकदमा दर्ज।
आगरा की जयपुर हाउस कॉलोनी में बाहरी युवक आए दिन महिला और युवती के पीछे कार दौड़ाते हैं, कॉलोनी के चक्कर लगाते हैं। इससे कॉलोनी के लोग परेशान हैं। शनिवार की रात को माधव भवन जयपुर हाउस के पास मेडिकल स्टोर पर युवक खड़े हुए थे। हिंदू युवा वाहिनी के संगठन मंत्री व व्यापारी नेता मनू महाजन ने युवकों से कॉलोनी में बेवजह घूमने पर टोका और उनसे बात करने लगे। इसी बीच युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी, अभद्रता करने लगे। कॉलोनी के लोग आ गए। कॉलोनी के लोगों को देख युवक भागने लगे। स्थानीय लोगों ने एक युवक दबोच लिया। पुलिस पहुंच गई, उसे पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में इंस्पेक्टर लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडेय का मीडिया से कहना है कि सलीम उर्फ छोटे, इमरान कुैरेशी, उसका भाई, अंकित सूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।