Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Agra News : Jeweler held hosted, robbery in PS Jewelers in day light in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में ज्वैलरी शोरूम में ज्वैलर को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट, ज्वैलर को शोरूम में बंद कर फरार हो गए बदमाश। सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में कर कुंज चौराहा आवास विकास कॉलोनी में सजल शर्मा का पीएस ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। मंगलवार दोपहर में सजल शर्मा शोरूम पर अकेले थे। एक ग्राहक शोरूम पर आया, उसके जाते ही ग्राहक बनकर एक बदमाश शोरूम में घुसा। शोरूम में अंदर पहुंचते ही बदमाश ने सजल शर्मा की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। इसके बाद दूसरा बदमाश आ गया, उसने सजल शर्मा के मुंह पर टेप बांध दिया और हाथ रस्सी से बांध दिए। इसके बाद ज्वैलरी और कैश को बैग में भरना शुरू कर दिया।
5 मिनट में लूट कर हुए फरार
बैग में कैश और ज्वैलरी भरने के बाद दोनों बदमाश बाहर निकले। शोरूम का शटर बाहर से बंद कर दिया। तीसरा बदमाश शोरूम के बाहर बाइक पर खड़ा हुआ था। बाइक से तीनों बदमाश फरार हो गए। करीब पांच मिनट में बदमाश लूट कर फरार हो गए।
शोर मचाने के बाद खोला शटर, सीसीटीवी में दिखाई दिए बदमाश
बदमाशों के जाने के बाद ज्वैलर सजल शर्मा ने शोर मचाया, आस पास के दुकानदार आ गए, उन्होंने शटर खोला। इसके बाद सजल शर्मा को बंधन मुक्त किया। सीसीटीवी में मुंह पर मास्क लगाकर आए बदमाश और बैग में ज्वैलरी भरते हुए बदमाश दिखाई दे रहे हैं। ज्वैलर सजल शर्मा के अनुसार, करीब पांच लाख की ज्वैलरी और 40 हजार रुपये बदमाश लूट कर ले गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है।