Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News: Kamil Nayyar elected Prime Minister of Agra’s St Peter’s School cabinet…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स स्कूल कैबिनेट के प्रधानमंत्री चुने गए कामिल नैय्यर. 4500 स्टूडेंट्स को किया रीप्रेजेंट…
आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में स्कूल कैबिनेट का चयन किया गया और इस कैबिनेट में प्रधानमंत्री के रूप् में चुने गए कामिल नैय्यर. कामिल ने स्कूल के 4500 स्टूडेंट्स का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान कामिल को प्रधानमंत्री बैच, स्कूल ध्वज और सम्मान पत्र भी भेंट किया गया. स्कूल कैबिनेट के पीएम चुने गए कामिल ने अपनी स्पीच से सभी को प्रभावित किया. सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रिंसिपल फादर भास्कर जेसुराज, स्कूल के प्रबंधक फादर इग्नाटियस मिरांडा और आगरा महाधर्मप्रांत के शिक्षा निदेशक फादर डेनिस डिसूजा ने आज के समारोह की अध्यक्षता की.
आज का दिन कामिल नैय्यर के लिए बड़ा दिन रहा. बहस, भाषण और तात्कालिक प्रस्तुति के तीन दौर जीतने के बाद और सेंट पीटर्स कॉलेज में पिछले 11 वर्षों की शैक्षणिक, खेल और पाठ्येतर गतिविधियों के आधार पर उन्हें स्कूल के 4500 छात्रों का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्कूल कैबिनेट के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. इस दौरान कामिल के पैरेंट्स भी उपस्थित रहे जिनके लिए भी यह एक गर्व का क्षण रहा.