Agra News: Kangana Ranaut did not appear in Agra court on the given date for the second time…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कोर्ट में दूसरी बार भी दी गई तारीख पर पेश नहीं हुईं कंगना रानौत. न उनका कोई वकील आया. बढ़ सकती है मुश्किलें. अगली सुनवाई के लिए ये तारीख हुई तय
किसान आंदोलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रानौत के खिलाफ आगरा कोर्ट में दायर की गई याचिका में अभिनेत्री की ओर से एक बार फिर कोर्ट के आदेशों की अवेहलना की गई है. 28 नवंबर के बाद आज 12 दिसंबर को कोर्ट में उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए स्वयं या अधिवक्ता के रूप में उपस्थित होना था लेकिन तो कंगना यहां आईं और न ही उनका अधिवक्ता.
राष्ट्रद्रोह वाद के केस में सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत को गुरुवार को भी स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन न वो अभिनेत्री आईं और न ही उनकी तरफ से कोई अधिवक्त. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख अब तय की है.