Saturday , 12 April 2025
Home बिगलीक्स Agra News: Karni Sena’s announcement in Agra- If an apology is not made by 5 o’clock, we will march to the MP’s house…#agranews
बिगलीक्स

Agra News: Karni Sena’s announcement in Agra- If an apology is not made by 5 o’clock, we will march to the MP’s house…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में करणी सेना का ऐलान—5 बजे तक माफी नहीं मांगी तो सांसद के घर करेंगे कूच. 80 से 1 लाख के करीब क्षत्रियां की हुंकार…कड़ी सुरक्षा से छावनी बना सांसद का आवास

आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों का रैला उमड़ पड़ा है. भीड़ आने का क्रम अभी भी जारी है. हालांकि पुलिस ने इनको रोकने के लिए जगह—जगह पहरा लगा दिया है. एत्मादपुर से लेकर हाइवे और एमजी रोड पर पुलिस की कड़ी चौकसी है. एक अनुमान के अनुसार गढ़ी रामी में अब तक 80 हजार से 1 लाख क्षत्रियों का जमावड़ा हो गया है. करणी सेना भारत के राष्ट्रीयअध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकॉप्टर से सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. करणी सेना ने ऐलान किया है कि अगर शाम 5 बजे तक सांसद रामजीलाल सुमन ने माफी नहीं मांगी तो उनके आवास के लिए कूच किया जाएगा.

हाथों में तलवारें और डंडे
रक्त स्वाभिमान रैली को लेकर गढ़ी रामी में क्षत्रियों के हाथों में तलवार और डंडे हैं. हाइवे की दुकानें बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने पहले ही बुलडोजर भी जब्त कर लिए हैं. इसके अलावा पुलिस यहां ड्रोन से भी निगरानी कर रही है.

उत्साहित भीड़ की नारेबाजी और देशभर से आए लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंच संचालन संभाले क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने करणी माता की बार-बार सौगंध दिलाई. हिंदू सनातन सभा की अगुवाई में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में क्षत्रिय करणी सेना ने संजय प्लेस आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ और लाठीचार्ज के दौरान 26 मार्च को घायल हुए दीपक आदि सभी कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन स्थल पर भीड़ का लगातार आना जारी है.

सांसद आवास बना छावनी, एक किलोमीटर का दायरा सील
आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन का आवास इस समय छावनी बना हुआ है. एमजी रोड पर संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. एक किलोमीटर के दायरे में काफी फोर्स तैनात की गई है. सांसद के आवास पर पीएसी के साथ ही पर्सनल सिक्योरिटी भी तैनात हे. वहीं एत्मादपुर के गढ़ी रामी से सांसद आवास तक आने वाले हर रास्ते पर जगह—जगह बैरियर लगाकर सुरक्षा की जा रही है. इसके अलावा बैरियल लगाने के साथ ही रामजीलाल सुमन के यहां आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड दर्ज किया जा रहा है. सम्मेलन के दौरान सांसद के आवास की इस समय थ्री लेयर सुरक्षा है.

Related Articles

बिगलीक्स

Big news, Karni Sena workers created ruckus at Yamuna Express Interchange in Agra, blocked the road. March to MP Suman’s house postponed…#agranews

आगरालीक्स..बड़ी खबर, आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का यमुना एक्सप्रेस इंटरचेज...

बिगलीक्स

Agra News: MP Ramjilal Suman said- There is a right to protest in democracy but this anarchy… Akhilesh said- This army is all fake, all of them are BJP people…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में करणी सेना की हूंकार के बीच सांसद रामजीलाल सुमन बोेले—लोकतंत्र...

बिगलीक्स

Agra News: Okendra Rana entered Agra’s Garhi Rami in a filmy style] administered oath to the Kshatriyas – they will not vote for SP in the 2027 elections…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गढ़ी रामी में ओकेंद्र राणा ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ियों...

बिगलीक्स

Agra Photo News: MP Ramjilal Suman’s residence in Agra has become a cantonment. Personal security along with PAC has been deployed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन का आवास बना छावनी. पीएसी के साथ...

error: Content is protected !!