आगरालीक्स…“सब के राम हैं, सब है राम का” पर हुआ आगरा में कवि सम्मेलन. नैमिनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुआ आयोजन
नैमीनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में सृजन दीप्ति संस्था के बैनर तले “सब के राम हैं सब है राम का” राम मय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ वैभव शर्मा ने कहा कि कॉलेजों में बच्चों का स्ट्रेस कम करने के लिए एवम बच्चों में हिंदी साहित्य के प्रति रुचि पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजन अति आवश्यक हैं।
महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ दीपेश गुप्ता ने कहा महाविद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम करने से विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा भी निखरती है उनमें में भी हिंदी साहित्य के प्रति विशेष अभिरुचि उत्पन्न होती है और उनमें भी लेखन की भावना प्रबल होती है। कार्यक्रम में आमंत्रित कवि के रूप में डॉ अनुज त्यागी, एलेश अवस्थी, बीपी सिंह, गीत दीक्षित ने अपनी कविताओं से मेडिकल के विद्यार्थियो के मनोरंजन के साथ कविताओं के माध्यम से श्री राम के जीवन के सार पर प्रकाश डाला।